हैदराबाद में एक जन्मदिन की पार्टी की वजह से 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एक दुकान मालिक द्वारा फैले संक्रमण की वजह से एलबी नगर अब कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। एलबी नगर में अब 15 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।
दुकान मालिक सरूरनगर में रहता है और वो कोरोना संक्रमित था। वो वनस्थलीपुरम में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुआ था। पार्टी में दुकान मालिक से संपर्क में आए 45 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। व्यक्ति की दुकान मालकपेट गंज में है। वहीं पर काम करने वाले एक व्यक्ति से दुकान मालिक में कोरोना वायरस आया था।
एलबी नगर में कुछ समय पहले सिर्फ दो कंटेनमेंट जोन थे लेकिन उनकी संख्या शनिवार को बढ़कर 15 हो गई। जीएचएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि इन 45 संक्रमित मरीजों में से 25 लोग दो दुकान मालिकों के परिवार वाले हैं। दोनों दुकान मालिक पारिवारिक मित्र हैं और एक-दूसरे के घर आते रहते हैं।
उनके परिवार के सदस्यों में से कुछ को बुखार था और जन्मदिन की पार्टी के बाद यह वायरस बाकी लोगों में फैल गया। शनिवार को जीएचएमसी आयुक्त डीएस लोकेश कुमार स्थिति का जायजा लेने के लिए एलबी नगर पहुंचे।
दोपहर में वनस्थलीपुरम के साथ-साथ सरूरनगर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया जबकि अधिकारियों ने पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। सभी मरीजों को अस्पताल भेज दिया गया है।
जीएचएमसी के एक अधिकारी ने कहा, प्राथमिक संपर्कों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है। दोनों दोस्तों की थोक बाजार के मालकपेट गंज में दुकानें हैं। उनमें से एक सरुरनगर में और दूसरा वनस्थलीपुरम में रहता है। दोनों क्षेत्र जीएचएमसी एलबी नगर जोन के अंतर्गत आते हैं।