यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 15 मई तक बंद कर दिया गया है.
सरकार ने कहा है कि मई में परीक्षा की नई तारीखों पर विचार होगा. आंकड़ों पर जाएं तो यूपी में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है. सिर्फ 24 घंटे में यूपी में 22,439 नए केस आए हैं. वहीं सिर्फ लखनऊ में रिकॉर्ड 5183 नए केस मिले हैं.