कोरोना महामारी के बाद पहली बार मंगलवार से दिल्ली का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर साढ़े आठ घंटे के लिए खोला जाएगा. खुलने का समय सुबह 10 बजे होगा. कोविड की वजह से अक्षरधाम मंदिर करीब 200 दिनों तक बंद रहा था. जिसके बाद पिछले साल उसे अक्टूबर में शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक यानी सिर्फ डेढ़ घंटे के लिए खोला गया था.

दिल्ली में कोविड के लगातार घटते मामलों के मद्देनजर अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने 9 फरवरी से इसे सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खोलने का फैसला किया है.
अक्षरधाम मंदिर के पीआरओ हरीश पटेल ने मीडिया को बताया है कि हफ्ते भर के भीतर मंदिर परिसर में भारत दर्शन नौकायान को भी खोल दिया जाएगा. इसके अलावा स्वामीनारायण जलाभिषेक को भी मंगलवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. जो पिछले साल मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से बंद था.
शनिवार और रविवार को रिकॉर्ड दो दिनों में करीब 15000 लोगों ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए हैं. रविवार को अक्षरधाम में होने वाले दो वाटर शो हाउसफुल रहे. हालांकि अक्षरधाम मंदिर प्रशासन ने अभी धार्मिक झांकियों को ना खोलने का फैसला किया है. लेकिन 9 फरवरी के बाद हालात और बेहतर हुए तो एक-दो हफ्ते के भीतर धार्मिक झांकियों और रोबोटिक शो को भी शुरू कर दिया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal