क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 संक्रमण के फैलने के जोखिम को कम करने की कोशिश में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान गेंद को चमकाने के लिए अपने खिलाडि़यों को सिर, चेहरे और गर्दन के पसीने के इस्तेमाल से रोक दिया है।
आइसीसी ने कोविड-19 महामारी से बचने के लिए अंतरिम स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि, खिलाड़ी शरीर पर कहीं से भी पसीने का इस्तेमाल कर सकता है और गेंद पर लगा सकता है। लेकिन, सीए इस वायरस के फैलने के किसी भी जोखिम को कम करने के लिए सतर्कता बरत रहा है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट यू के अनुसार बोर्ड की चिकित्सा सलाह के आधार पर उसने अपने खिलाडि़यों को कहा कि वे मुंह या नाक के पास से पसीने का इस्तेमाल नहीं करें। इससे खिलाडि़यों के पास चार सितंबर से साउथैंप्टन में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान पेट या कमर के पास से ही पसीने के इस्तेमाल का विकल्प बचता है।
चैनल 7 ने सीए से करार तोड़ने की धमकी दी
पहले ही परेशानियों से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर आगे वित्तीय संकट गहरा सकता है क्योंकि चैनल सेवन ने 2020-21 सत्र के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को उचित तरीके से व्यवस्थित नहीं करने पर उसके साथ 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 33 अरब रुपये) का करार समाप्त करने की धमकी दी है।
एंडरसन की निगाह एशेज पर
टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहला तेज गेंदबाज बनने के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की निगाहें अगले साल होने वाली एशेज सीरीज पर लगी हैं और उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करेंगे। 38 साल के एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अभी तक 156 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। एशेज की अगली सीरीज नवंबर 2021 से जनवरी 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है। एंडरसन पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को लेकर उत्सुक हैं।