मध्यप्रदेश के उज्जैन में लॉकडाउन के अवधि बढ़ाकर 19 अप्रैल, 2021 सुबह 6:00 बजे तक कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान, किराना दुकानों को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की छूट की अवधि दी गई है।
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने की लोगों अपील की है।
शिवराज सिंह ने कहा कि इस महीने के अंत तक सक्रिय मामले लगभग एक लाख बढ़ने की संभावना है। लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, मास्क जरूर लगाएं, सुरक्षित दूरी बनाएं और हाथ साफ रखें। उन्होंने कहा कि हमने हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर खोलने का फैसला किया है।