पंजाब में रविवार को कोरोना से 59 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3116 नए मामले सामने आए हैं। 43 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक राज्य में 7507 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को अमृतसर में 9, बठिंडा में 3, फरीदकोट में 2, फतेहगढ़ साहिब में 2, फाजिल्का में 1, फिरोजपुर में 3, गुरदासपुर में 3, होशियारपुर में 6, जालंधर में 5, कपूरथला में 1, लुधियाना में 7, मोहाली में 4, पटियाला में 3, संगरूर में 7 और तरनतारन में 3 लोगों की मौत हो गई।
रविवार तक 6346316 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें 272772 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 237391 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
इस समय राज्य में 27874 केस सक्रिय हैं। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में 342 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
