पिछले एक साल से देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हाल ही में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। कई राज्यों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है, ऐसे में सावधानी बरतते हुए सिक्किम ने अपने यहां पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं।
सिक्किम सरकार अपने यहां कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। संक्रमण के मामलों में वृद्धि रोकने के लिए राज्य सरकार ने अपने यहां महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक से आने वाले यात्रियों पर कई नए प्रतिबंध लगाए हैं।
सिक्किम सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलांइस के मुताबिक, महाराष्ट्र , तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक से सिक्किम आने वाले पर्यटक को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।
यह रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। सिक्किम सरकार ने यह फैसला देश में लगातार कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में वृद्धि और कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है।