कोरोना का कहर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन लगेगा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए यहां 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लॉकडाउन 24 जुलाई की शाम से शुरू होकर 3 अगस्त की शाम तक जारी रहेगा.

भोपाल में इस दौरान मेडिकल सेवा, सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी. कुछ अन्य जरूरी सेवाएं भी शुरू रखने का निर्देश है.

लॉकडाउन के बारे में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल में संक्रमण की दर को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. भोपाल से बाहर जाना और भोपाल में आने पर पाबंदी होगी. हालांकि प्रशासन ई-पास जारी करेगा.

मणिपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार 2 बजे से 14 दिन के लिए कर्फ्यू जैसी पाबंदियों का ऐलान हुआ है. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

एक इमरजेंसी कैबिनेट बैठक में पाबंदियों पर फैसला लिया गया. बीरेन सिंह ने कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के बारे में कहा कि इस पर अभी कुछ भी बोलना काफी जल्दबाजी होगी.

हालांकि जिन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, अगर वे भी थाउबल जिले में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं तो यह चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग एहतियात नहीं बरत रहे, इसलिए सरकार को ऐसे कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com