देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फरीदाबाद प्रशासन ने गुरुवार को 15 नए कंटेनमेंट जोन की घोषणा की है। इन इलाकों में अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर अन्य किसी के भी जाने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। कंटेनमेंट जोन की यह सूची पुराने जोन को रिवाइव करते हुए जारी की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा घोषित गए नए कंटेनमेंट जोन में कई सेक्टरों के मकान शामिल हैं। इनमें एनआईटी फरीदाबाद, जवाहर कॉलोनी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, सीही गांव, सेक्टर-7 स्थित जैन कॉलोनी, सेक्टर-16 फ्रेंड्स कॉलोनी, सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी, सेक्टर-16ए, सेक्टर-28, सेक्टर-19, नवादा नजदीक स्थित कॉलोनी, सेक्टर 8 नेहरू कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही शहर में कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम-बंगाल और जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन रिवावइव कर सख्ती बरतने की बात कही गई है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिलहाल काबू में है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को तीन नए मामलों की पुष्टि की गई। इसी दौरान पांच मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। लगातार पांचवें दिन संक्रमण से किसी मरीज की मौत की पुष्टि विभाग की ओर से नहीं की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 14 और सेक्टर 88 से नए मामले मिले हैं।