कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। ये नाइट कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और रात दस बजे से सुबह पांच तक लागू रहेगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गूगल ने भी मास्क पहनने के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक अनोखा डूडल बनाया और अपने यूजर्स को मास्क पहनने का संदेश दिया।
गूगल ने अपने डूडल में डिस्पोजेबल मास्क के ऊपर एक कपड़े का मास्क पहनने की कोविड-19 की रोकथाम टिप को प्रमुखता से पेश किया है।
तेलंगाना में बीेते 24 घंटे में कोरोना के 1,498 नए मामले सामने आए। ये अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। तेलंगाना में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 3.14 लाख के पार चला गया है जबकि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,729 हो गया है।