कोरोना काल में माहौल के हिसाब से हमें खेल के फॉर्मेट में भी बदलाव लाना होगा: खेल मंत्री किरण रिजिजू

कोरोना काल में खेल की सारी गतिविधियां ठप पड़ी हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी अपने घरों में बंद हैं. खेल के मैदान में सन्नाटा पसरा है. ऐसे में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खिलाड़ियों से धैर्य बनाए रखने को कहा है, वह जल्द ही उन्हें ग्राउंड पर ले जाएंगे.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘अभी हम कोरोना से लड़ रहे हैं और जैसे ही माहौल आसान होगा एक बार फिर हम आपको मैदान में उतारेंगे, खेलकूद का दौर फिर से शुरू होगा.’

रिजिजू ने कहा, ‘सभी को एक साथ अभ्यास की इजाजत देना संभव नहीं हैं. कोरोना काल में इसका भयंकर नतीजा सामने आ सकता है. पहले बड़े खिलाड़ियों (जिन्होंने ओलंपिक क्वालिफाई कर लिया है या उस प्रक्रिया में शामिल हैं) को चह्नित कर चरणबद्ध रूप से उन्हें अभ्यास के लिए उतारेंगे.’

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही देश के टॉप एथलेटिक्स सेंटर्स को खोला जाएगा. इसके लिए खास रोडमैप तैयार किया जा रहा है. हमारे टॉप खिलाड़ी संक्रमित न हो जाएं, इस दिशा में हमें खास ध्यान देना होगा. हमने मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ प्लानिंग शुरू कर दी है. अब तक सारे खिलाड़ी संक्रमण से दूर हैं.

खेलमत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा, ऐसी संभावना नहीं है. कोरोना की वजह से सिर्फ खेल ही नहीं, पूरी जिंदगी बदल गई है.

माहौल के हिसाब से हमें खेल के फॉर्मेट में भी बदलाव लाना होगा. स्टेडियम में बिना भीड़-भाड़ वाले माहौल के खेल को कैसे रोचक बना सकते हैं इस पर हमें काम करने की जरूरत है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com