कोरोना काल में भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1749 अंक टूटा

कोरोना प्रकोप के बीच कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखी गई. सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 969 अंकों की गिरावट के साथ 32748 पर खुला और सुबह 10.07 बजे तक सेंसेक्स 1749 अंकों की गिरावट के साथ 31968 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सुबह 319 अंकों की गिरावट के साथ 9,533 पर खुला.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में भी गिरावट देखी गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 75.73 पर खुला. गुरुवार को रुपया 75.10 पर बंद हुआ था.

फार्मा के अलावा बाकी सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई है. गौरतलब है कि लॉकाडउन 3 आज यानी सोमवार से ही लागू है. अगर पिछले हफ्ते भर की बात करें तो बाजार में सिर्फ 4 दिनों का कारोबार हुआ है. पिछले हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में कुल 2,390 अंक यानी 7.63 प्रतिशत की तेजी आई है.

वहीं निफ्टी की बात करें तो चार दिनों में करीब 700 अंक की बढ़त रही. आपको बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स करीब 997 अंक मजबूत होकर 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 299 अंकों की तेजी के साथ 9852 के स्तर पर बंद हुआ.

निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ का फायदापिछले हफ्ते चार दिनों की तेजी का फायदा निवेशकों को मिला है और उनकी संपत्ति में 7.68 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई.

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल चार कारोबारी दिनों में 7,68,168.35 करोड़ रुपये बढ़कर 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये हो गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com