कॉन्सटेबल भर्ती की दूसरी पाली की परीक्षा हो गयी निरस्त

तमाम सतर्कता व एसटीएफ की निगरानी के बावजूद यूपी पुलिस व पीएसी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा-2018 पर आखिरकार संकट के बादल छा ही गये. हुआ यूं कि इलाहाबाद व एटा के दो परीक्षा केंद्रों में पहली पाली का पर्चा दूसरी पाली में और दूसरी पाली का पर्चा पहली पाली में बांट दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस भर्ती बोर्ड ने जांच कराई तो आरोप सही पाये गए. जिसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और लापरवाह परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. भर्ती बोर्ड के इस निर्णय से 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी प्रभावित होंगे.

शिकायत की हुई पुष्टि

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा के मुताबिक, बीती 18-19 जून को 23,520 कॉन्सटेबल नागरिक पुलिस, 18 हजार पीएसी कॉन्सटेबल के पदों के लिये परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिये प्रदेश भर से 22.67 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा सकुशल निपट जाने के दो-तीन दिन बाद बोर्ड को सूचना मिली कि इलाहाबाद के परीक्षा केंद्र गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज में 18 जून को प्रथम पाली में दूसरी पाली का पर्चा बांट दिया गया. इसी तरह 19 जून को एटा के श्री पीपीएस कॉलेज में पहली पाली में दूसरी पाली और दूसरी पाली में प्रथम पाली का प्रश्न पत्र बांट दिया गया. जब इस शिकायत की जांच भर्ती बोर्ड के अनु सचिव-3 से कराई गई तो इसकी पुष्टि हो गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com