कैसे हैं कम कीमत वाले बोल्ट के लेटेस्ट ईयरबड्स?

Boult K10 Review बोल्ट के सबसे लेटेस्ट Boult K10 बड्स को मैं पिछले कुछ दिनों से यूज कर रहा हूं। इनमें 50 घंटे का बैकअप देने वाली बैटरी और ENC सपोर्ट दिया गया है। जो कितना अच्छे से काम करता है यहां बताने वाला हूं। इनमें ऑडियो क्वालिटी और दूसरी चीजें कैसी हैं। इनमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। वह भी यहां जानेंगे।

कुछ दिन पहले बोल्ट ने Boult K10 ईयरबड्स लॉन्च किए थे, जिन्हें मैं बीते 2 हफ्ते से यूज कर रहा हूं, सेकेंडरी बड्स के तौर पर। अब मैं यहां इनका रिव्यू लिख रहा हूं। इनमें क्या अच्छा और बुरा है। सब बताने वाला हूं। इनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है। क्या इस कीमत में इन्हें खरीदना चाहिए। इसका जवाब भी आपको मिल जाएगा।

डिजाइन
ईयरबड्स का डिजाइन देखने में अच्छा लगता है। किसी भी एंगल से यह सस्ते नहीं लगते। स्क्वॉयर शेप वाले बड्स में कॉम्पैक्टिबिलिटी के लिहाज से भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। इन्हें आसान से कैरी किया जा सकता है। केस फुली मैट फिनिश के साथ तैयार किया गया है। इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मुझे ठीक लगी। सामने की तरफ बोल्ट की ब्रांडिंग और चार्जिंग बताने के लिए एक लाइट इंडिकेटर है। साथ ही नीचे टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है।

अब बड्स की बात करें वह भी देखने में अच्छे लगते हैं, कीमत के लिहाज से। फिटिंग और कंफर्ट भी इनका अच्छा है। मैंने इन्हें दो-तीन घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया। जिसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं आई।

कनेक्टिविटी और गेमिंग मोड
इनमें ब्लूटूथ का एकदम लेटेस्ट वर्जन ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है, जिसकी वजह से कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नहीं आती है। इनमें हाई क्वालिटी ऑडियो कोडेक और एसपीसी का सपोर्ट भी दिया गया है। इनमें 45ms तक लो लेटेंसी गेमिंग मोड मिलता है, जो ज्यादा अच्छा तो नहीं है, लेकिन कभी-कभार गेमिंग करने वालों के लिए ठीक है। कई बार मुझे लो-लेटेंसी गेमिंग मोड ऑन करने में दिक्कत आई।

ऑडियो क्वालिटी
इनमें एनवायरमेंट नॉइज कैंसलेशन (ENC) दिया गया है, जो भीड़-भाड़ वाली जगह पर बाहरी आवाज को रोकता है। यह 60 से 70 प्रतिशत तक बाहरी आवाज को रोक देता है। बात ऑडियो क्वालिटी की करें तो जिस कीमत में इन्हें ऑफर किया गया है। उस हिसाब से इनमें अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है। बड्स के ईयरफोन अच्छे से काम करते हैं।

बैटरी बैकअप
कंपनी ने दावा किया है कि Boult K10 एक बार की चार्जिंग में 50 घंटे का बैकअप देते हैं, लेकिन मैंने जब इन्हें यूज किया तो मुझे 50 घंटा बैकअप तो नहीं मिला, लेकिन 44-45 घंटे मैंने इन्हें इस्तेमाल किया सिंगल चार्ज में। वहीं बड्स एक बार के फुल चार्ज में 6-7 से घंटे चल सकता है। कुल-मिलाकर 1000 रुपये से भी कम वाले बड्स की बैटरी से आप निराश नहीं होंगे।

खरीदें या नहीं
ओवरऑल मुझे बोल्ट के लेटेस्ट ईयरबड्स अच्छे लगे। इनमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई। अगर आप 1000 रुपये के बजट में TWS खरीदना चाहते हैं, तो यह किसी भी हिसाब से बुरी डील नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com