शादी के बाद आने वाली फर्स्ट नाईट को लेकर हर कोई बहुत उत्साहित रहता है तो कोई बहुत नर्वस. हर किसी के मन में अपनी सुहगरात को लेकर कई सपने होते है. लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि शादी की पहली रात को आखिर भारतीय जोड़े किस तरह मनाते है. जैसा कि आप सभी जानते है कि भारत में शादी कई रीती रिवाजों के साथ पूरी होती है और ऐसे में भारी कपड़ो में सजी दुल्हन काफी थक जाती है. इसलिए कई जोड़े अपनी पहली रात सोकर ही निकालते है.
बातों में बीत जाती है रात :
इसके अलावा कई जोड़े फर्स्ट नाईट को कई सारी बातें करके निकाल देते है, दोनों की बात अक्सर इसी बात से शुरू होती है की फाइनली हमारी शादी हो ही गई.
…तो इस वजह के कारण महिलाऐं देखती हैं पोर्न, जानकर हो जायेंगे बेहोश
हनीमून की पैकिंग में बीतती रात :
शादी के बाद कई जोड़ों की रात हनीमून की पैकिंग में ही बीत जाती है. होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट चेकिंग में ये जोड़े पूरी रात बिता देते हैं.
फैमिली गेम में बीत जाती है रात:
कई शादी-शुदा जोड़ों की शादी के बाद की पहली रात फैमिली गेम खेलने में बीत जाती है. इसी दिन वह अपनी फेमली को लेकर बातचीत करने लग जाते है.
किसी नवविवाहित जोड़े को महीने में कितनी बार करनी चाहिए SEX, जानकर खुल जायेंगी आपकी आंखे
पूरी रात गिफ्ट खोलने में :
इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को एक खूबसूरत तोफहा देता है ऐसे में शादी के बाद कई जोड़े अपनी पूरी रात गिफ्ट खोलने में बिता देते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal