कैसे गायब होते हैं महिलाओं के प्राइवेट पार्ट ,सच्चाई जानकर जाओगे चौंक

नोवा स्कॉशिया, कनाडा की ब्रियाना फ्लेचर MRKH नाम के सिंड्रोम से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनके वजाइना का दो तिहाई हिस्सा गायब है। ब्रियाना ने पहली बार इस सिंड्रोम की वजह से होने वाली परेशानियों के बारे में दुनिया के सामने अपनी बात रखी है।
MRKH (मायर रोहितांस्की कुश्टर हॉसर-एमआरकेएच) सिंड्रोम की वजह से रिप्रोडक्टिव सिस्टम पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता है। ब्रियाना के केस में भी कुछ ऐसा ही है। ब्रियाना खुद बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं और उन्हें पीरियड्स भी नहीं होते। हालांकि, ब्रियाना यौन संबंध बना तो सकती हैं, लेकिन यह काफी चुनौती भरा काम होता है।
पहली बार अपनी स्थिति पर बात करते हुए फ्लेचर ने बताया, ‘मेरे एक्स बॉयफ्रेंड ने मेरी इस बीमारी को स्वीकार कर लिया था लेकिन वह अक्सर मेरे खिलाफ इसका इस्तेमाल करता था और मुझे कहता था कि मैं वास्तव में महिला नहीं हूं।’
फ्लेचर ने बताया, ‘मैं जानती हूं कि मैं महिला हूं, भले ही मुझे पीरियड्स हो या नहीं, इसलिए मेरे एक्स बॉयफ्रेंड के कॉमेंट्स चुभने वाले होते थे लेकिन वह बड़ा मुद्दा नहीं था।’
महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर असर डालने वाला MRKH एक ऐसी दुर्लभ स्थिति होती है जिसमें इस सिन्ड्रोम से ग्रसित महिला के पास वजाइना या तो होती ही नहीं है या फिर उसका अधिकांश हिस्सा गायब रहता है। यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर होता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस सिन्ड्रोम से ग्रसित होने वाली लड़कियों का बाहरी गुप्तांग सामान्य बच्चों की तरह नॉर्मल होता है।
MRKH का पता तभी चलता है जब पीड़ित को पीरियड्स शुरू नहीं होते। यह सिन्ड्रोम पांच हजार में से एक लड़की को प्रभावित करता है। असल में फ्लेचर के वजाइना का 2 तिहाई हिस्सा गायब है और गर्भाशय भी नहीं है लेकिन उन्हें इस स्थिति का भी तभी पता लगा जब उन्हें पीरियड्स नहीं हुए और उन्होंने अल्ट्रासाउंड करवाया।
फ्लेचर ने बताया कि उनके डॉक्टर को भी इस सिंड्रोम से पीड़ित पहला मरीज मिला था। इसलिए डॉक्टर को इलाज के लिए काफी रिसर्च करनी पड़ी। इतना ही नहीं खुद फ्लेचर ने भी पूरा इंटरनेट खंगाल लिया लेकिन उन्हें MRKH से जुड़ा कुछ खास नहीं मिला।
अपनी सेक्स लाइफ को लेकर फ्लेचर ने बताया कि उन्हें ल्युब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि दिक्कत नहीं हो।
गर्भाशय न होने पर फ्लेचर ने बताया कि उनके पास यूटरस ट्रांसप्लांट और सरोगसी का विकल्प है। फ्लेचर कहती हैं कि बच्चा पैदा न कर पाने का मतलब यह नहीं है कि आप किसी भी अन्य महिला से कम हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com