विभूतिखंड में गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की हत्या व लूटकांड से खफा सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह एसएसपी कलानिधि नैथानी से जवाब तलब किया और फटकार लगाया। मुख्यमंत्री ने इस सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे में खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया। वहीं श्याम सिंह के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद देने का एलान किया।
मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद एसएसपी ने हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल विश्वनाथ सिंह को निलंबित कर दिया। वहीं वारदात के दिन सुबह तक तैनात रहे इंस्पेक्टर मथुरा राय के खिलाफ जांच के आदेश दिए।
विभूतिखंड में सोमवार सुबह कैशियर श्याम सिंह की हत्या कर 10 लाख रुपये की लूट के अलावा अमेठी में पेट्रोलपंप पर चार लाख रुपये और कन्नौज में करीब तीन लाख रुपये की लूट की वारदात को लेकर मुख्यमंत्री ने तीनों कप्तानों से जवाब तलब किया। सूत्रों के मुताबिक तीनों अफसरों को सीएम ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बैंकों के आसपास की सुरक्षा भी बढ़ाने के निर्देश दिए।
इंस्पेक्टर ने जाने से पहले एक साथ 15 सिपाहियों को दे दी थी छुट्टी
विभूतिखंड में सोमवार की सुबह तक तैनात रहे इंस्पेक्टर मथुरा राय के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मथुरा राय ने जाने से पहले 15 सिपाहियों को छुट्टी दे दी थी जबकि 15 सिपाही चेहल्लुम की ड्यूटी में पहले से पुराने लखनऊ भेजे गए थे। यहां पर कुल 45 पुरुष सिपाहियों की तैनाती है। यानी थाने पर एक तिहाई सिपाही ही बचे थे जिसमें से ज्यादातर की ड्यूटी हाईकोर्ट के आसपास लगी थी।
यूपी 100 भी नहीं थी सतर्क
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की ओर से बताया गया कि बीट चेकिंग चीता मोबाइल पर तैनात हेड कांस्टेबल विश्वनाथ को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अक्तूबर में 9 बार बैंकों की चेकिंग की गई थी। यह चेकिंग अक्सर 11.30 बजे के बाद होती थी। वहीं यूपी 100 के भी सक्रिय न रहने और सतर्क न रहने पर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी ने बैंकों की निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश
डीजीपी मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे सही काम कर रहे हैं या नहीं, इसे भी जांचा जाए।