उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने किसानों के आंदोलन को प्रायोजित बताया।

विनय कटियार ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इशारे पर लाल किला पर तिरंगे का अपमान किया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को बहकावे में डालकर आंदोलन में घी डाल रही है। विनय कटियार ने यह भी कहा कि राम मंदिर की लड़ाई पूरी हो चुकी है वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया है लेकिन अब भी कुछ जगहों की लड़ाई बाकी है।
जिसे आने वाली पीढ़ी लड़ेगी। बंगाल चुनाव को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि बंगाल के लोग अब परिवर्तन चाहते हैं। लिहाजा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal