कैप्टन अमरिंदर का PM मोदी पर पलटवार, कहा- आलाकमान को मुझ पर भरोसा

कैप्टन अमरिंदर का PM मोदी पर पलटवार, कहा- आलाकमान को मुझ पर भरोसा

पूर्वाेत्तर में मिली जीत से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई कटाक्ष किए. इसी दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राहुल गांधी के रिश्तों पर भी तंज कसा. इसके कुछ ही देर में कैप्टन ने भी पीएम मोदी पर पलटवार कर दिया.कैप्टन अमरिंदर का PM मोदी पर पलटवार, कहा- आलाकमान को मुझ पर भरोसा

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि पीएम नरेंद्र मोदी जी को किसने बताया. क्या कांग्रेस आलाकमान आपसे मेरे खिलाफ शिकायत करने गया था? वैसे भी मैं साफ कर दूं कि इस तरह के बयान से आप मेरे और मेरी पार्टी के बीच कोई लकीर नहीं खींच पाएंगे. मुझे पार्टी पर पूरा भरोसा है और पार्टी को भी मेरे नेतृत्व पर पूरा विश्वास है.’

 दरअसल शनिवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मैं अमित भाई को विद्यार्थी जीवन से जानता हूं, आज उनकी अगुवाई में जब सफलता पर सफलता मिलती है तो काफी गर्व होता है. लोग पद में ऊपर बढ़ते जाते हैं लेकिन कद में घटते जाते हैं.

मोदी ने कहा, कांग्रेस का कद इतना छोटा पहले कभी नहीं हुआ जितना आज हुआ है. जब मैं पुडुचेरी गया तो वहां के कांग्रेस सीएम को बधाई दी, आप सिर्फ कांग्रेस के लिए मिसाल बन जाएंगे. क्योंकि अब नॉर्थ ईस्ट के बाद कांग्रेस कर्नाटक में भी साफ हो जाएंगी. पंजाब में तो ऐसा हाल है कि ना वो उनको अपना मानते हैं ना ही ये उनको अपना मानतें हैं. वो तो पूरे फौजी ही हैं.

पीएम मोदी की इसी टिप्पणी के बाद कैप्टन अमरिंदर ने मोदी पर यह पलटवार किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की संस्कृति से भी दूर रहने की नसीहत दी थी. 

पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि देश आजाद होने के बाद जितने मंत्री नॉर्थ ईस्ट आए होंगे, उतने हमारी सरकार ने चार साल में भेजे हैं, हमारी सरकार का कोई ना कोई मंत्री हर 15 दिन में यहां आता है. केरल, त्रिपुरा, ओडिशा या पश्चिम बंगाल में जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, जो हम से चुनावी जीत हासिल नहीं कर पाता है वो हिंसा के जरिए हमें निशाना बना रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com