सोनाली बेंद्रे पिछले कई दिनों से कैंसर से जूझ रही हैं और इस दुविधा में फंसी थीं कि ये बात वो अपने बेटे रणवीर को बताएं या नहीं। फिर उन्होंने किस तरह इस बात को अपने बेटे के सामने रखा और उनके हसबैंड ने इसमें उनका साथ दिया। उन्होंने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर कर उसे अपनी बीमारी के बारे में बताने की पूरी जर्नी फैंस से साझा की है। एक मां अपने कैंसर के बारे में महज 12 साल के बेटे को किस तरह बताती है और वो बच्चा भी हिम्मत दिखा कर सब कुछ सुनता है। इस बारे में जानने के बाद रणवीर दुखी हो कर टूटे नहीं बल्कि अपनी मां का हौसला बने।
सोनाली बेंद्रे बेटे रणवीर के साथ। फोटो : साभार इंस्टाग्राम
सोनाली ने इस तरह बेटे से शेयर की बात
सोनाली ने बेटे को इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘करीब 12 साल 11 महीने और 8 दिन पहले रणवीर जन्मा था तब से मैं इसे प्यार कर रही हूं। फिर जब मुझे पता चला की मैं कैंसर पीडि़त हूं तब मेरे सामने एक बड़ी चुनौती दुविधा के रूप में सामने आई कि हम उसे ये बात किस तरह बताएंगे या फिर बताएंगे भी की नहीं। हम जितना उसके लिए प्रोटेक्टिव होते हैं उतना ही ये बात भी जानते हैं कि उसकी मां को क्या हुआ है उसके लिए ये जानना बेहद जरूरी है। हम हमेशा रणवीर के साथ खुल कर रहे, उससे कोई भी बात नहीं छुपाई। इस बार भी कुछ अलग नहीं होने जा रहा है बस हम उससे इस बीमारी के बारे में सब कुछ बता देना चाहते हैं।’
		
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal