केवल 10 हजार रुपये में बुक करे Hyundai Aura को: भारत में हुई लॉन्च

Hyundai Motor India Limited (ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड) की Sub-Compact Sedan (सब-कॉम्पैक्ट सेडान) कार Aura (ऑरा) भारत में लॉन्च हो गई है।

Hyundai Aura पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी ने कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसे कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के जरिये 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

देश की दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी Hyundai ने पिछले साल 19 दिसंबर को अपनी नई कार Aura को पेश किया था। इसके बाद से ही सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Hyundai Aura का डिजाइन और लुक बेहद खूबसूरत है और यह हैचबैक कार Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर पर बेस्ड है। इसकी पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी।

सब-कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura में BS6 इंजन दिया गया है। यह ह्यूंदै की दूसरी कार होगी जिसमें नए उत्सर्जन मानक वाला बीएस6 इंजन मिलेगा। इससे पहले Grand i10 Nios में भी यही इंजन दिया जा चुका है। ऑरा की स्टाइलिंग कंपनी की नई हैचबैक कार Hyundai Grand i10 NIOS से प्रेरित है।

Hyundai Aura में बीएस6 1.2 लीटर Kappa T-GDI चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 74 एचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।

वहीं इसमें तीन सिलेंडर 1.2 लीटर ECOTORQ डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 74 एचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट देगा। दोनों ही इंजन स्टैंडर्ज्ञड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMY ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

इसके अलावा तीन सिलेंडर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 99 एचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जेनरेट देगा। यही इंजन ह्यूंदै वेन्यू में भी दिया गया है। इसके अलावा इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलेगा।

कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें सेंटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। वहीं इसमें Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम सेटअप, इको कोटिंग और एयर कर्टन और रियर सेंटर आर्मरेस्ट मिलेंगे।

ड्राइवर साइड पर 5.3 इंच का स्पीडोमीटर और एमआईडी के साथ वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलेगा। कार में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में ड्यूल एयरबैग्स, ABS विद EBD मिलेंगे। साथ ही इसके केबिन में ब्रॉन्ज (तांबे) रंग का बेजोड़ समावेश मिलेगा।

Hyundai Aura की लंबाई 3995 एमएम, चौड़ाई 1680 एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम है। वहीं इसमें 2450 एमएम का व्हीलबेस मिलेगा।

ह्यूंदै ऑरा 6 रंगों के विकल्प- फियरी रेड, पोलर वाइट, ताइफून सिल्लर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विनटेज ब्राउन में आएगी। विनटेज ब्राउन रंग खासतौर पर ऑरा के लिए लाया गया है।

ऑरा का फ्रंट लुक ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है। हालांकि इसका डैशबोर्ड सिल्वर की जगह डार्क ब्राउन कलर का दिया गया है। कार के स्टेयरिंग में भी ज्यादा कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

Hyundai Aura की शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपये है। Aura की कीमत Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) की शुरुआती कीमत की तुलना में 4 हजार रुपये सस्ती है। Aura के टॉप वेरिएंट की कीमत 9.22 लाख रुपये तक जाती है।

ह्यूंदै ऑरा का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) और Honda Amaze (होंडा अमेज) से माना जा रहा है। डिजायर और अमेज सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं।

इनके अलावा ऑरा का मुकाबला फॉर्ड एस्पायर, फोक्सवैगन एमियो और टाटा टिगोर जैसी इस सेगमेंट की दूसरी कारों से भी होगा। भारतीय बाजार में Hyundai Aura कंपनी की मौजूद कार Hyundai Excent (ह्यूंदै एक्सेंट) को रिप्लेस करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com