केरल में भारी बारिश से भूस्खलन आैर बाढ़, 24 घंटे में 26 की मौत

भारी बारिश के कारण केरल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ आैर भूस्खलन से जानमाल का नुकसान हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य में सेना को तैनात किया गया है।
कोझिकोड में भारी बारिश में एक मकान की छत गिर गर्इ। 

एयरपोर्ट बाधित, 10 हजार से ज्यादा लोग बचाए गए
भारी बारिश आैर बाढ़ के कारण कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बाधित रही। यहां दो घंटे तक विमानों को उतरने से रोक दिया गया था। राहत एवं बचावकर्मियों ने 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री से बातचीत की आैर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इडुक्की के आदिमली में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के बाद राहत आैर बचाव कार्य में लगेे कर्मचारी। फोटो : पीटीआर्इ

खोलने पड़े 24 बांधों के गेट, इडुक्की में भारी क्षति
राज्य में भारी बारिश आैर लैंडस्लाइड से 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गर्इ। राज्य की मदद मांगने पर राहत एवं बचाव के लिए तीन जिलों में तुरंत सेना तैनात कर दी गर्इ जबकि बाकी जिलों में सेना को भेजा जा रहा है। भारी बारिश से इडुक्की में जानमाल की काफी क्षति हुर्इ है।
भारी बारिश के कारण कोझिकोड के मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया है। फोटो : पीटीआर्इ

सेना आैर एनडीआरएफ की टीमें कर रही बचाव कार्य
भारी बारिश, भूस्खलन आैर बाढ़ से पीड़ित लोगों के राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीारएफ की टीम आैर सेना को लगाया गया है। एनडीआरएफ की चार टीमें चेन्नर्इ से केरल के लिए भेजी गर्इ हैं। बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए बेंगलुरू से सेना की टुकड़ी भेजी गर्इ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com