केरल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने फिलहाल 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
4 सीटों पर उम्मीदवार बाद में घोषित किए जाएंगे। वहीं लगातार 2 बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को जगह नहीं मिली है। बता दें कि सीपीआई राज्य में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) का हिस्सा है। पार्टी के राज्य सचिव कानम राजेंद्रन ने इसकी जानकारी दी।
भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी। केरल में विधानसभा की 140 सीटे हैं, जबकि एक अन्य सीट नामित होती है।
2016 चुनाव के बाद लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के पास कुल 91 विधायक हैं, जबकि यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के पास 47 सीटें हैं। इसके अलावा एनडीए के पास यहां एक सीट और केरल जनपक्षम सेक्युलर (केजेएस) के खाते में एक सीट है।