केरल चुनाव : ट्रांसजेंडर अनन्या लड़ेगी विधानसभा चुनाव

केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक से एक मजबूत उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं इस बार केरल विधानसभा चुनाव में एक महिला ट्रांसजेंडर भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरी है। महिला ट्रांसजेंडर अनन्या कुमारी एलेक्स वेंगारा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं।

केरल में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाकर अनन्या कुमारी एलेक्स इतिहास बदलने की तैयारी में है। डोमेस्टिक सोशल जस्टिस पार्टी (डीएसजेपी) पार्टी की उम्मीदवार अनन्या ने कहा,

”मैं यहां विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हूं। हम साबित करना चाहते हैं कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति नेता भी हो सकते हैं। अनन्या कहती हैं, मेरी प्राथमिकताएं महिलाओं और ट्रांसजेंडर की सुरक्षा है।”

महिला ट्रांसजेंडर अनन्या कुमारी एलेक्स ने मुस्लिम लीग और एलडीएफ उम्मीदवारों के खिलाफ में बिगुल बजाया है। अनन्या कुमारी महिला अधिकारों के लिए लड़ती रहीं हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com