पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी दिलीप घोष ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका फोकस सिर्फ राज्य में पार्टी के चुनावी अभियान के नेतृत्व पर है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें राज्य के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में होंगे।
कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में भाजपा के बंगाल प्रभारी दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची में मेरा नाम नहीं होगा। राज्य का प्रभारी होने के नाते पार्टी ने मुझे चुनावी अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने की कोशिश करूंगा।
बता दें कि भाजपा ने रविवार (14 मार्च) को 63 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जो तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में दावेदारी ठोकेंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और टीएमसी के पूर्व नेता राजीब बनर्जी भी शामिल हैं। इससे पहले भाजपा ने पहले दो चरण के चुनाव के लिए 58 उम्मीदवारों का एलान किया था।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होंगे। यहां कुल 68 सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों और 16 सीटें अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है। वहीं, राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा और आखिरी चरण के मतदान 27 अप्रैल को होंगे।