केदारनाथ धाम के करीब हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं का निधन, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया दुख.. 

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के करीब मंगलवार को  हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं का निधन हो गया। इस हादसे को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने दुखद बताया। साथ ही हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं हैं।  

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया दुख

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के करीब हेलीकाप्टर क्रैश मामले में श्रद्धालुओं के निधन पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को दुख व्यक्त किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने हिंदी में ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।’ 

हादसे पर स्तब्ध हैं पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी हादसे को दुखद बताया और ट्वीट में लिखा, ‘दुर्घटना में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। बाबा केदारनाथ से सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को ये असहनीय कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com