वाराणसी :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले उत्तरप्रदेश की यात्रा करने जा रहे हैं। इस दौरान वे वाराणसी में जनसभा करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। वाराणसी में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल की सभा का विरोध हिंदू युवा वाहिनी द्वारा किया जाएगा।
इस रैली के माध्यम से सीएम केजरीवाल लोगों को नोटबंदी के विरूद्ध एकजुट करेंगे। इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी संजीव सिंह ने कहा कि बेनियाबाग में दोपहर 12 बजे जनसभा प्रारंभ होगी।
इस दौरान केजरीवाल आमजन को नोटबंदी से सामने आने वाले नकारात्मक पक्ष से परिचित करवाऐंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मेरठ में नोटबंदी को लेकर रैली की गई थी। अब केजरीवाल वाराणसी में रैली करने जा रहे हैं। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि वाराणसी के कलेक्टर को पत्र लिखकर विरोध कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।