दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में कोरोना की वैक्सीन की पहली खुराक लेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल एलएनजेपी हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.
52 वर्षीय अरविंद केजरीवाल डायबिजिट से पीड़ित हैं. इस वजह से उन्हें वैक्सीन की डोज दी जा रही है.दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है.
दूसरे फेज की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित एम्स में स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को लगवाकर किया था.