केंद्र सरकार ने अपनी योजना स्वच्छ भारत मिशन में बदलाव किया, जानिए क्यों और क्या

केंद्र सरकार ने अपनी सबसे अहम योजना स्वच्छ भारत मिशन में बदलाव लाया है। सरकार का मकसद योजना को सुगम बनाना है। स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों के प्रुफ के लिए अधिकारियों को अब वेट नहीं करना पड़ेगा।

 

योजना के मुताबिक,कार्य की प्रगति के हिसाब से किश्तों में आर्थिक मदद जारी होती है। इसके लिए मंत्रालय ने एक मोबाइल एप विकसित किया है। इस पर तस्वीरें अपलोड करने से कार्य की प्रगति की अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर आकलन कर लेंगे। प्रगति संतोषजनक होने पर रकम जारी कर दी जाएगी।

केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एम-एसबीएम नाम से एनआईसी की तरफ से विकसित मोबाइल एप मंगलवार को लांच किया। इसके बाद में मंत्रालय सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं के लिए आर्थिक सहायता किश्तों में जारी होती है। अभी तक पहली किश्त निर्माण शुरू होने पर मिल जाती है। बाकी के लिए काम पूरा होने का क्षेत्र प्रुफ अधिकारी करते हैं।

प्रक्रिया को पूरा करने में कई बार देरी हो जाती है। दुर्गा शंकर मिश्र के अनुसार, इस एप से अब क्षेत्र सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शौचालय तैयार होने के बाद लाभार्थी इसकी तस्वीरें मोबाइल एप पर अपलोड कर देगा। इसके बाद अधिकारी अपने दफ्तर से ही इसका सत्यापन कर लेगा।

फिर, लाभार्थियों को रकम जारी कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी। कोई शिकायत होने पर लाभार्थी एप के माध्यम से उसे भी दर्ज करा सकेगा। यही नहीं, इसके जरिए अपने आवेदनों का रीयल टाइम स्टेटस भी लाभार्थी देख सकेगा। मोदी सरकार का लक्ष्य 2022 तक भारत को गंदगी से मुक्त कराना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com