पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह का कहना है कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने पर भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन अब किसानों को ही बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। कृषि पर लाए गए विधेयकों के जरिए भाजपा न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडियों को खत्म कर देगी।

लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान इतना भी सीधा-सादा नहीं कि चोर और चौकीदार में फर्क न कर सके। अपना फायदा और नुकसान न समझ सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था वो क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को मूर्ख बनाकर उन्हें बर्बाद करने की साजिश कर रही है जिससे कि सरकार के करीबी कुछ उद्योगपति मुनाफा कमा सकें। प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे।
बता दें कि कृषि विधेयकों के खिलाफ आज देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी में भी अलग-अलग जिलों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। बाराबंकी व लखनऊ में तो किसानों ने पराली जलाकर व रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
उनका कहना है कि जब तक सरकार इन विधेयकों को वापस नहीं ले लेती हम प्रदर्शन करते रहेंगे। पंजाब व हरियाणा प्रदर्शन का केंद्र बन गए हैं। इन दो राज्यों में सबसे ज्यादा प्रतिरोध देखा जा रहा है। प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal