केंद्र सरकार अपने कर्मचरियों को, अगस्त में देगी 34600 करोड़ रुपए का एरियर

नई दिल्ली। 7वा वेतन आयोग सिफारिशों को लागू करने की दिशा में केंद्र सरकार अगस्त महीने की सैलरी में अपने कर्मचारियों को एरियर के रूप में 34,600 करोड़ रुपए दे सकती है। रिसर्च फर्म इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने आज यह बात कही है।

पिछले महीने सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए अगस्त की सैलरी में सभी कर्मचारियों को एरियर देने क बात कही थी।

केंद्र सरकार अपने कर्मचरियों को, अगस्त में देगी 34600 करोड़ रुपए का एरियरअगस्त की सैलरी 34600 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी  सरकार

इंडिया रेटिंग्स की ओर से जारी एक बयान में यह बात कही गई कि जनवरी से जुलाई तक का एरियर और अगस्त की सैलरी दोनों को मिलाकर कुल 34600 करोड़ रुपए का भुगतान सरकार की ओर से अगस्त महीने में किया जाएगा।

इस बयान में आगे यह भी कहा गया है कि सैलरी और पेंशन की मद में सरकार की ओर से इस भुगतान के बाद तरलता का कोई व्यवधान पैदा नहीं होगा। सरकार पहले ही यह नोटिफाई कर चुकी है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मानते हुए कुल 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 2.57 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।

इंडिया रेटिंग्स के बयान के मुताबिक एरियर के भुगतान के चलते बैंकिंग सिस्टम में नकदी की कुछ तंगी देखने को मिल सकती है। बयान में यह भी कहा गया है कि सरकार को इतने बड़े भुगतान से पहले खर्चों में कुछ धीमापन लाना चाहिए।

हालांकि आरबीआई की ओर से सरप्लस प्रॉफिट के रूप में हाल में ही सरकार के खाते में 65876 करोड़ रूपए ट्रांस्फर किए गए हैं। जो एक राहत की बात है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com