सोनीपत के गीता भवन चौक स्थित मंदिर में आयोजित संत कबीर जयंती कार्यक्रम में सांसद कुमारी सैलजा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और हरियाणा की भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। केंद्र सरकार के 11 साल पूरे हो गए है। मौजूदा सरकार को इस बार स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिला, लेकिन वह ऐसा प्रदर्शित कर रहे हैं जैसे 370 सांसदों के साथ सत्ता में आए हों। दो करोड़ रोजगार देने का वादा भी खोखला साबित हुआ।
सांसद कुमारी सैलजा बुधवार को सोनीपत के गीता भवन चौक स्थित मंदिर में आयोजित संत कबीर जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। उन्होंने संत कबीर दास की जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और संत कबीर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
सांसद सैलजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर जुबानी हमला करते हुए कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है और नशे पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। देश की अर्थव्यवस्था को केवल कागजों में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया गया है, जबकि जमीनी हकीकत इससे अलग है। किसानों के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के नाम पर किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई है। शिक्षा व्यवस्था भी लगातार कमजोर होती जा रही है, जिससे देश को बड़ा नुकसान हुआ है।
राहुल गांधी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी स्पष्ट कर चुके हैं कि जो भी पार्टी को आगे ले जाएगा, वही उनके साथ रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन की कमजोरी का असर दिखा, लेकिन अब पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के अपने नेता रामकुमार गौतम और कई मंत्री भी यह मान रहे हैं कि उनके काम नहीं हो रहे हैं। वर्तमान सरकार में अफसरशाही हावी है और ऐसा लगता है जैसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी नियंत्रण नहीं चल रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर और सीडीएस अनिल कुमार के विदेश में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार विशेष सत्र बुलाने से बच रही है और महत्वपूर्ण जानकारियां छुपाई जा रही हैं। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को विदेश में जाकर बयान देना पड़ रहा है, जो चिंता का विषय है।
राहुल गांधी के महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी धांधली के लगाए गए आरोपों पर कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे नेता जो कह रहे हैं, वह तथ्यों पर आधारित है। चुनाव आयोग भी दबाव में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना तथ्यों के कोई आरोप नहीं लगाते।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal