केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय : कोविड-19 का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा सातवें सप्ताह में 12 फीसदी की गिरावट आई

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार सातवें सप्ताह गिरावट देखी गई है, लेकिन गिरावट की दर कम है। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में नए मामलों में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इससे पिछले सप्ताह में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। 

पिछले पांच सप्ताह में यह पहली बार था जब मामलों में गिरावट पूर्ववर्ती सप्ताह में दर्ज की गई तुलना में कम थी। प्रतिशत और संख्या दोनों ही मामलों में गिरावट दर्ज की गई। अगर यह ट्रेंड आने वाले सप्ताह तक जारी रहता है, तो कोविड-19 का ग्राफ नीचे की ओर जा सकता है। 

बीते सप्ताह (26 अक्तूबर-1 नवंबर) के दौरान लगभग 3.2 लाख नए मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह की संख्या से 42,738 कम है। उस सप्ताह (अक्तूबर 19-25) कोविड-19 के मामलों में 67,490 की कमी हुई, जो अब तक की उच्चतम साप्ताहिक गिरावट रही। 

हालांकि, साप्ताहिक कोरोना मृत्यु दर में तेजी से कमी जारी है। चालू सप्ताह में 3,586 मृत्यु दर्ज की गई। इससे पिछले सप्ताह में कोरोना से 4,513 मौतें हुई। इस तरह दोनों सप्ताह के बीच मौतों का अंतर 21 फीसदी रहा। 

भारत में कोरोना वायरस-संबंधी मौतों की संख्या के गिरने का यह लगातार छठा सप्ताह था। वायरस से सबसे अधिक मौतें (14-20 सितंबर) सप्ताह के दौरान दर्ज की गईं, जब 8,175 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था। वर्तमान सप्ताह में 3,600 लोगों की मौत हुई, जो पीक समय के मुकाबले 56 फीसदी कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में संक्रमण के 46,963 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 470 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,84,082 हो गई और मृतकों की संख्या 1,22,111 पर पहुंच गई। 

अब तक कोविड-19 के कुल 74,91,513 मरीज ठीक हो चुके हैं जिसके बाद ठीक होने की दर 91.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मौत की दर 1.49 प्रतिशत है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com