उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें चरण के लिए आज यानी मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू है। इसी क्रम में मिर्जापुर लोकसभा सीट से अनुप्रिया पटेल 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर से दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल 13 मई को नामांकन करेंगी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 13 मई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन का समय निर्धारित किया गया है।
हालांकि अभी तक भाजपा और अपना दल एस गठबंधन की तरफ से मिर्जापुर संसदीय सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि अनुप्रिया पटेल के नाम की घोषणा महज औपचारिकता ही है।
सपा प्रत्याशी 10 मई को करेंगे नामांकन
सपा और इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी राजेंद्र एस बिंद 10 मई को नामांकन करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रत्याशी 10 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन में कांग्रेस, आप तथा माले के पदाधिकारी शामिल होंगे। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी केंद्रीय चुनाव कार्यालय से 10 बजे नामांकन के लिए निकलेंगे।
पीडीएम प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल का नामांकन आज, पल्लवी पटेल करेंगी रोड शो
अपना दल कमेरावादी और पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल सात मई को सुबह 11 से 12 बजे के बीच नामांकन करेंगे। कलेक्ट्रेट में नामांकन के बाद इमामबाड़ा स्थित एक लॉन में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिसमें विधायक पल्लवी पटेल शामिल हाेंगी। सम्मेलन के बाद रोड शो प्रस्तावित है। रोड शो इमामबाड़ा से शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए सरदार पटेल चौराहा पहुंचकर समाप्त होगा।