पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से नाता तोड़ चुके पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के शनिवार को मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा में शामिल होने के पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जेड प्लस (Z+) की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. इसमें बुलेटप्रूफ कार के साथ अर्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान शामिल हैं. इसके साथ ही बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को भी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
इसके माध्यम से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को संदेश देने की कोशिश की जा रही है. उन्हें भयभीत होने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. अभी तक टीएमसी से शुभेंदु अधिकारी के अतिरिक्त एमएलए जितेंद्र तिवारी, एमएलए शीलभद्र दत्ता, टीएमसी के अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव कविरुल इस्लाम सहित कई नीचे स्तर के टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. टीएमसी के बर्दवान पूर्व के एमपी सुनील मंडल सहित कई नेता लगातार ममता बनर्जी व प्रशांत किशोर के खिलाफ बगावत कर रहे हैं.
केंद्रीय एजेंसियां लगभग 25 नेताओं को सिक्योरिटी देने की कवायद शुरू कर दी है. उनमें से चार लोगों को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. 10 लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी और बाकी छह लोगों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. फिलहाल बंगाल सरकार सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को राज्य सरकार सुरक्षा देती है. ममता कैबिनेट से इस्तीफा देने के साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल सरकार से मिली जेड प्लस की सुरक्षा भी छोड़ दी थी. उसी तरह टीएमसी के बाकी एमएलए और मंत्री जो जल्द बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्हें भी अपनी सुरक्षा छोड़नी होगी. इसलिए गृह मंत्रालय ने पहले से ही इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारियां कर ली है.
हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद बीजेपी के महासचिव और प्रदेश बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बुलेटप्रुफ कार उपलब्ध कराई थी. इसके साथ ही प्रदेश बीजेपी नेताओं की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.