कृष्णा मुखर्जी ने कॉपी किया सुरभि चंदना का नागिन लुक, शो में आएगा ये नया मोड़

मशहूर टीवी सीरियल ‘कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में’ की स्टोरी शीघ्र ही नया मोड़ लेने वाली है। इस सीरियल में कृष्णा मुखर्जी मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली हैं। इस सीरियल के लिए ही अभिनेत्री ने एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया है। कृष्णा मुखर्जी ने कुछ समय पूर्व ही सोशल मीडिया पर अपनी नई फोटोज को साझा किया है। कृष्णा मुखर्जी ने सीरियल ‘कुछ तो है’ के आगामी ट्रैक के लिए ही ये फोटोशूट करवाया है। कृष्णा मुखर्जी पूर्व में भी नागिन सीरीज का पार्ट रह चुकी हैं किन्तु इस बार ‘कुछ तो है’ में उन्हें लीड किरदार निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

वही कृष्णा मुखर्जी की इस फोटो से स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकता है कि ये अभिनेत्री पोज देने में कितनी माहिर है। कृष्णा मुखर्जी को शीघ्र ही ‘कुछ तो है’ के फैंस नए अंदाज में देखने वाले हैं। इसकी झलक कृष्णा ने सोशल मीडिया पर भी बता दी है। प्रशंसकों को उनका ये अवतार बहुत पसंद आ रहा है। सुरभि चंदना की इस फोटो को देखने के पश्चात् आपको समझ आ जाएगा कि कृष्णा मुखर्जी ने उनके लुक को ही कॉपी किया है।

साथ ही सीरियल ‘कुछ तो है’ एकता कपूर के ही सुपरनैचुरल ड्रामा का स्पिन ऑफ है। ‘कुछ तो है’ में कृष्णा मुखर्जी ‘नागिन 5’ की भूमिका बानी की बेटी के किरदार में दिखाई देती हैं। वही इन फोटोज को देखने के बाद फैंस में उत्साह और अधिक बढ़ गया है, साथ ही दर्शक इस नए अवतार की खूब प्रशंसा कर रहे है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com