
दो जुलाई को दिल्ली के कृष्णा नगर में बैंक लूटने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन नकाबपोश बदमाशों ने कृष्णा नगर के कोटक महिंद्रा बैंक में लूट की कोशिश की थी लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान बदमाशों ने गोलियां भी चलाई थीं. पुलिस ने प्रभजोत और सुखदेव नाम के दो बदमाश को पकड़ा है. एक आरोपी अभी भी फरार है.
पुलिस के मुताबिक घटना कृष्णा नगर इलाके में बैंक एंक्लेव की है जहां कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा है. 3 जुलाई को दोपहर अचानक बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे. तीनों बदमाशों ने हेलमेट के अलावा कपड़े से अपने चेहरे ढंक रखे थे. एक आरोपी बाहर खड़ा रहा जबकि दो अंदर घुसने लगे. गड़बड़ लगने पर गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की और हवा में फायरिंग कर दी. अफरा तफरी का माहौल देख बदमाश बैंक से भाग खड़े हुए.
इससे पहले साउथ ईस्ट दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी 24×7 चलने वाली एक मेडिकल शॉप में बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये बदमाश हेलमेट लगाकर मेडिकल स्टोर में दाखिल हुए और दुकान में रखा एक लाख 20 हजार से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal