पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबेहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दो साल पहले टीएमसी ने यहां रैली में अड़ंगा लगाया था, लेकिन अब कहीं टीएमसी नज़र नहीं आ रही है.
पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दो मई को बंगाल में जब बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तब विकास के अभियान को तेज़ किया जाएगा. बंगाल में अब दीदी का जाना तय हो चुका है. पहले दो चरणों और आज के चरण में बीजेपी की लहर चल रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी इन दिनों एक सवाल पूछ रही है, क्या बीजेपी भगवान है जो उसे जीत का पता चल गया है. पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं. जनता ही भगवान का रूप है, उनसे पता लगता है कि हवा का रुख क्या है.