रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 10 सालों में अविवाहित और $क्सुअली एक्टिव 15 से 49 साल की महिलाओं में 2% से 12% की बढ़ोत्तरी हुई है। 20 से 24 साल की महिलाएं कंडोम का सहारा लेती हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर पुरुषों ने सर्वे में कहा कि गर्भनिरोध की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है।
सर्वे में लोगों ने बताया कि गर्भनिरोध के इन तरीकों में शामिल कॉन्डम पर वे ज्यादा भरोसा करते हैं, यहां 76 प्रतिशत लोग गर्भनिरोधक विधियों का इस्तेमाल करते हैं। कॉन्डम से लेकर अन्य गर्भनिरोधक तरीके अपनाने वाले राज्यों में पंजाब सबसे आगे है।