कुरूक्षेत्र: सुभाष सुधा ने अनाज मंडी का किया निरीक्षण

कुरूक्षेत्र में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने थानेसर की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। अनाज मंडी में गेहूं की तैयारी को लेकर जायजा लिया और कमियां पाए जाने पर PWD विभाग के XEN को लताड़ भी लगाई। वहीं उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से सड़क बनाएं ताकि अनाज मंडी में गेहूं बेचने आए किसान को किसी भी प्रकार की दिक्कत और परेशानी ना आए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गेहूं की ढेरी में 17.4 प्रतिशत नमी पाई, जबकि मानक के अनुसार केवल 12 प्रतिशत नमी होनी चाहिए। इस पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नमी की जांच के बाद ही खरीद की जाए। अनाज मंडी में चल रही गेहूं की खरीद प्रक्रिया, स्वच्छता, बारदाना उपलब्धता और लिफ्टिंग व्यवस्था का जायजा लिया।

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुनिश्चित किया है कि इस बार किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पिछले साल मंडी में लगभग 10 लाख क्विंटल गेहूं की आमद हुई थी, जिसमें से 5.5 लाख क्विंटल की सरकारी खरीद की गई थी। बारदाना और ट्रांसपोर्ट को लेकर कुछ समस्याएं सामने आईं, जिस पर पूर्व मंत्री ने तुरंत संबंधित एजेंसियों से बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ट्रांसपोर्ट का ठेका जल्द फाइनल कर लिया जाएगा। बारदाना समय पर उपलब्ध होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार मंडी में पर्याप्त ओपन स्पेस है और लिफ्टिंग में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान ने छह महीने की मेहनत से जो फसल तैयार की है। उसकी प्राथमिकता के साथ खरीद सुनिश्चित की जानी चाहिए। सरकार और सभी एजेंसियों का कर्तव्य है कि किसान को मंडी में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com