कुरुक्षेत्र में तीन बाइक सवारों को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारी दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों फैक्टरी में काम करने के लिए घर से निकले थे।
कुरुक्षेत्र के लाडवा क्षेत्र में हुए हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक महिलाएं गांव खेड़ी दबदलान की रहने वाली है, जिसके चलते पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांववासी करीब 35 वर्षीय सरला, उसका पति व सीमा लाडवा में ही स्थित एक फैक्टरी में काम करती थी। हर रोज की तरह आज सुबह वह तीनों फैक्ट्री में जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, जिसे सरला के पति चला रहे थे। अचानक ही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक फुटपाथ की ओर गिर गया और दोनों महिलाएं सड़क पर जा गिरी।
हादसे में इन दोनों की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिए तो वहीं टैक्टर-ट्राली को भी कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि सीमा का पति करीब 13 दिन पहले ही कनाडा गया था। मृतक महिलाओं में एक गांव के सरपंच बलजोर सिंह की भाभी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
