अभिनेत्री पारुल यादव पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गहरी चोट आई है। इसके चलते उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
ख़बरों के मुताबिक बुधवार को अंधेरी स्थित उनके निवास की बिल्डिंग के पास, चार-पांच कुत्तों ने अचानक उनपर हमला किया। बता दें कि कुत्तों के काटने से पारुल के शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी हैं।
बताया जा रहा है कि उनके हाथ, गले, पैर, चेहरा और सिर पर चोट लगी है। इसके बाद उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोकिलाबेन के 14वीं मंजिल पर उन्हें एडमिट किया गया है। जहां उन्हें जख्मों पर मरहम पट्टी और रैबीज के लिए आवश्यक उपचार दिया जा रहा हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जख्म काफी गहरे बताये जा रहे हैं। इस कारण घायल एक्ट्रेस की सर्जरी कल की जाने की सम्भावना है। फ़िलहाल, अभिनेत्री की हालत खतरे से बाहर है।
मालूम हो कि पारुल यादव कन्नड़, मयालम और कई तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal