उत्तराखंड में बढ़ी सियासी हलचल के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम को तीन बजे प्रेसवार्ता करनी थी। लेकिन कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए उन्होंने पहले राजभवन जाने का फैसला लिया।
वे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मुलाकात की। इसके बाद प्रेस वार्ता शाम 4:30 बजे की जाएगी। चर्चाएं हैं कि सीएम इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। वहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक अब बुधवार को होगी।
वहीं, देहरादून में आज होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक भी टल गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से देर रात मुलाकात की थी। करीब 50 मिनट तक चली बैठक में नड्डा से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सारे सियासी घटनाक्रम के बारे में चर्चा की थी।
वहीं, उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। इस तरह से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
