कुंभ मेले में रेलवे मुरादाबाद से उपलब्ध कराएगा नेटवर्क, वायरलेस सिस्टम लगाने की योजना

हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेला स्थल पर रेलवे की ओर से वायरलेस सिस्टम लगाने की योजना है। कुंभ मेला परिसर में रेलवे के सिस्टम को चलाने के लिए मुरादाबाद से नेटवर्क उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इसके माध्‍यम से यात्रियों को टिकट, ट्रेन संबंधित जानकारी मिल पाएगी।

मुरादाबाद से हरिद्वार तक नेटवर्क पहुंचाने में रेलवे बीएसएनएल का सहयोग लेगा। पिछले माह उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने हरिद्वार का दो दिवसीय दौरा क‍िया था। इस दौरान उन्‍होंने 14 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले में रेलवे की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समय से पहले काम पूरा करने के आदेश द‍िए थे। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा कुंभ मेला स्थल, हरकी पौड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए चलता फिरता बुकिंग काउंटर, स्थायी बुकिंग काउंटर, ट्रेन से संबंधित सूचना देने के लिए पूछताछ कक्ष भी स्थापित क‍िए जाने हैं। रेलवे के सिस्टम से जुड़ने के बाद ही ये सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। सुरक्षा कारणों से रेलवे अपने नेटवर्क के अलावा दूसरे नेटवर्क का प्रयोग नहीं करता है। कुंभ मेला स्थल पर रेलवे की आप्टिकल फाइबर केबिल (ओएफसी) या कॉपर केब‍िल नहीं है। रेलवे वायरलेस सिस्टम के द्वारा कुंभ मेला स्थल पर यह सुविधा कराने में जुटा है।

रेलवे का सिग्नल एंड टेलीकॉम (एसएंडटी) विभाग मुरादाबाद रेल मंडल मुख्यालय के रेलवे के टेलीफोन एक्सचेंज से वायरलेस सिस्टम तैयार करा रहा है। कुंभ मेला परिसर में पांच सिस्टम लगाए जाएंगे, ये मुरादाबाद रेल मुख्यालय के वायरलेस सिस्टम से जुड़े होंगे। दोनों सिस्टम को जोड़ने के लिए रेलवे बीएसएनएल के नेटवर्क का प्रयोग करेगा। इससे कुंभ मेला स्थल पर यात्री यात्री दिल्ली या मुरादाबाद से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी प्राप्त करने के अलावा रिजर्वेशन भी करा सकेंगे। इसी सिस्टम के माध्यम से जरनल टिकट की बिक्री भी होगी। ट्रेन से संबंधित सूचना देने के लिए जगह-जगह पर ड‍िस्‍प्‍ले बोर्ड भी लगाए जाएंगे। प्रवर मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता नितिन कुमार ने बताया कि कुंभ मेला स्थल पर रेलवे की ओएफसी व कॉपर केबिल नहीं हैं। इसलिए वायरलेस सिस्टम के द्वारा पूछताछ, बुकिंग काउंटर आदि संचालित किए जाएंगे। मुरादाबाद के रेलवे एक्सचेंज व कुंभ मेला स्थल पर वायरलेस सिस्टम तैयार किया जा रहा है। दोनों को जोड़ने के लिए बीएसएनएल का सहयोग लिया जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com