ये कपल जब अलग हुआ था, तो कई लोगों को यकीन नहीं हुआ था. इस कपल को बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन कपल माना जाता है साथ ही ये दोनों बचपन के दोस्त भी थे. ऋतिक रोशन और सुजैन खान की 13 साल का रिश्ता 2013 में खत्म हो गया था. ऋतिक और सुजैन की तलाक वाली अफवाहों पर यकीन करें तो सुजैन ने ऋतिक से अलग होने के लिए 400 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन ऋतिक 380 करोड़ रुपए भुगतान करने के लिए ही सहमत हुए थे. ऋतिक सुजैन के तलाक को बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक माना जाता है.बॉलीवुड के एक्ट्रेस और करीना कपूर की बहन करिश्मा भी अपने पति संजय कपूर से अलग हो चुकी हैं. करिश्मा ने तलाक के बाद संजय के पिता का मुंबई वाला बंगला और बच्चों की परवरिश के लिए 10 लाख हर महीने का खर्चा, साथ ही करिश्मा के लिए 14 करोड़ रुपये के बांड खरीदे थे.
बॉलीवुड के मशूहर डॉयरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी करने से पहले पायल खन्ना के साथ रिश्ते में थे. आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना ने तलाक के लिए कोर्ट में एक बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है. ये मामला कोर्ट में सालों तक चला क्योंकि पायल आदित्य से बहुत ज़्यादा पैसे मांग रही थीं और उनको वो मिले भी. कहते हैं कि पायल को इस तलाक के बाद काफी पैसे मिले और ये बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक है. हालांकि इसका खुलासा नहीं हो पाया.
अभिनेता आमिर खान और रीना दत्ता ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. आमिर और रीना की शादी 1986 में हुई थी और 2002 में दोनों अलग हो गए. ऐसा कहा जाता है कि रीना ने आमिर से हर्जाने के रूप में लगभग 50 करोड़ रुपए मांगे थे.
सैफ अली खान और अमृता सिंह की उम्र में काफी अंतर था. सैफ अमृता से उम्र में बहुत छोटे थे. दोनों शादी के बाद 13 साल तक साथ भी रहे, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. छोटे नवाब सैफ अली खान को तलाक के बाद अपनी आधी जायदाद उन्हें देनी पड़ी थी, हालांकि इसका खुलासा नहीं हुआ है.
इन दोनों बॉलीवुड कपल का तलाक 1998 में हुआ. कहा जाता है कि ये दोनों ही उस दौरान अलग-अलग रिश्ते में थे. जहां रिया टेनिस खिलाड़ी के साथ रिश्ते में थी, वहीं संजय मान्यता के प्यार में गिरफ्तार थे. आखिरकार दोनों में तलाक हुआ और संजय को रिया को 8 करोड़ का हर्ज़ाना देना पड़ा, साथ ही एक लग्जरी कार भी ली थी.
बॉलीवुड के जाने माने डांसर और प्रोड्यूसर प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी रामलाथ से 2011 में तलाक लिया था. इस तलाक में प्रभुदेवा ने अपनी पत्नी को वन टाइम गुजारा भत्ते के रूप में 10 लाख रुपए दो महंगी कारें और 20-25 करोड़ रुपए का विला दिया था…