1. किसी को अपने खराब मोबाईल की बैटरी मंगवाना हो तो बोल दो
मोदी जी चायना में ही है.
2. मोदी जी की दुसरे देशों से मित्रता स्थापित करने वाली विदेश नीति से प्रभावित होकर : आज मैंने भी
15 विदेशी लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी हैं उम्मीद करता हूँ दोस्ती स्वीकार की जाएगी.
3. लड़की अपने बॉयफ्रेंड से : मैं माँ बनने वाली हूँ.
लड़का : नहीं . . . इ . . . इ . . .इ. . . इ
लड़की : अबे ठरकी पूरा तो सुन ले,
तेरे बाप ने मुझे प्रोपोज़ किया है,
मैं तेरी माँ बनने वाली हूँ.
4. एक कंजूस ब्लेड से हाथ काट रहा था.
उसकी बीवी बोली : क्या कर रहे हो…??
कंजूस : डेटॉल गिर गया था, तो सोचा क्यों बर्बाद करू,
तो हाथ काटकर लगा लिया.
5. एक आदमी डाॅ के पास चेकअप कराने गया
डाॅ ने कहा आपको आराम की सख्त जरूरत है
नींद की गोली दे रहा हु बीवी को खिला देना.
6. सुहागरात थी
सास ने जोर से दरवाज़ा खटकाया
दुल्हन घबरा कर परदे के पीछे छिप गई
दुल्हा: डरती क्यों हो, माँ है,
दुल्हन : हे भगवान मैं समझी छापा पड़ गया.
8. वाइफ : मेरे ख्याल से हमारी बेटी कि किसी लड़के से सेटिंग हो गई है.
हस्बैंड : क्यों, कैसे पता…??
वाइफ : बहुत दिन हो गए, बेटी ने रिचार्ज के पैसे नहीं मांगे.