किसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर…

खनौरी बॉर्डर व शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरण व्रत 77वें दिन भी जारी रहा, जहां उनकी हालत दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। आपको बता दें कि पिछले 7 दिनों से जगजीत सिंह डल्लेवाल को दी जाने वाली मेडिकल सहायता बंद है क्योंकि उनकी नसें ब्लॉक हो गई हैं और डॉक्टरों को ड्रिप डालने के लिए नसें नहीं मिल रही हैं।

वहीं 11 फरवरी को रतनपुरा मोर्चा पर होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर पतली, बुड्ढावाली, चकहीरा, सिंघवाला, नुकेरा, हरिपुरा, भगतपुरा आदि गांवों में जाकर किसानों को महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया गया। 12 फरवरी को दातासिंह वाला-खनौरी मोर्चा और 13 फरवरी को शंभू मोर्चा में देशभर से किसान व नेता पहुंचेंगे। इस अवसर पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकारें पंजाब को धमकाना बंद करें। इस अवसर पर किसानों ने केंद्र के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि 12 फरवरी को दातासिंहवाला-खनौरी मोर्चे पर सभी किसानों के बीच जाकर अपनी दिली भावनाएं किसानों के साथ सांझा करूं। किसानों ने श्री धमतान साहिब में माथा टेका और मोर्चे की मजबूती के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com