किसान आन्दोलन : “सांसद, पत्रकारों पर देशद्रोह के मामले दर्ज किए जा रहे हैं : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को ऐसे लोगों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए केंद्र सरकार पर वार किया है जो सरकार की नीतियों का विरोध जता रहे हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान उन्होंने यह बात रखी. किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए राउत ने कहा, “सांसद, पत्रकारों पर देशद्रोह के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. आप इनके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.”

राउत ने एक जाने-माने पत्रकार के व्हाट्सएप चैट के सार्वजनिक हो जाने का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एक पत्रकार ने ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन किया है. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आप इनके खिलाफ कौन सा मामला दर्ज करने वाले हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.

गणतंत्र दिवस के दौरान देश में हुई घटना पर उन्होंने कहा, “यह सार्वजनिक किया जाना चाहिए कि किसने लाल किले पर चढ़कर हंगामा खड़ा किया, वह किसके करीब है और क्यों उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.”

राउत ने यह भी कहा कि कंगना रनौत को किस बात की इतनी छूट मिलती है. इससे पहले सीपीआई के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने भी किसानों के मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर चुके हैं.

आपको बता दें 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली में खूब बवाल काटा था. साथ ही उन्होंने लाल किले पर अपना धार्मिक झंडा भी फहरा दिया था जिसे लेकर अब दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. गमतंत्र दिवस हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और कईयों की तलाश जारी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस अब सोशलमीडिया का सहारा ले रही है और उपद्रवियों की पहचान कर रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com