हरियाणा में किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के बेटे और भाजपा नेता सुरेंद्र नेहरा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
सुरेंद्र नेहरा ने कहा कि वे किसानों के समर्थन में भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। अब वे किसानों के समर्थन में उनके आंदोलन का हिस्सा भी बनेंगे।
सुरेंद्र नेहरा ने कहा कि वे पहले किसान हैं, बाद में राजनेता। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे किसानों की मांगें मान ले।
नेहरा के कहा कि भाजपा में रहकर उन्होंने पांच साल गंवाए हैं। नेहरा ने बिजली मंत्री रंजीत सिंह पर भी निशाना साधा। बिना नाम लिए नेहरा ने कहा कि जिन्होंने किसानों के नाम पर चुनाव जीता, अब वे किसानों के समर्थन में नहीं आ रहे हैं।