पंजाब के पूर्व लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. खालसा ने पार्टी नेताओं और सरकार की नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों, उनकी पत्नियों और बच्चों की परेशानी के प्रति असंवेदनशीलता के विरोध में इस्तीफा दिया है.
दिल्ली में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में शनिवार तक हरियाणा-राजस्थान सीमा पर 2,000 से अधिक किसान इकट्ठा हुए हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने आज किसानों को समर्थन देने के लिए “चलो दिल्ली” कैंपेन का ऐलान किया है.
हालांकि वो अपने घर पर पुलिस की निगरानी में हैं और पुलिस ने गांधी आश्रम के बाहर ही उनके समर्थकों को रोक लिया है और हिरासत में ले लिया है.